रुड़की।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता के आवास पर जिला योजना समिति के निर्वाचित तीनों सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तीनों सदस्य नगर के विकास के लिए कार्य करेंगे।
गुरुवार को हरिद्वार कलेक्ट्रेट में हुए चुनाव में रुड़की नगर निगम के 3 पार्षदों ने जिला योजना समिति का चुनाव जीता था। निर्वाचित हुए पार्षदों में मीनाक्षी तोमर, मोहसीन अली और नितिन त्यागी का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता के आवास पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। गुप्ता ने कहा कि नगर निगम रुड़की के तीनों पार्षद शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे और सभी पार्षदों को एक साथ लेकर नगर के मुद्दों की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे। इस अवसर पर डॉ. अंकित कुमार आर्य, राकेश गर्ग, नितिन त्यागी, कुलदीप तोमर, संजीव तोमर, मोहसिन, धीरज पाल, अमित प्रजापति, विवेक चौधरी, मनोज मेहरा, मन्नी कालरा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने अपने आवास पर किया जिला योजना समिति के निर्वाचित सदस्यों का जोरदार स्वागत
