Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुरानी कचहरी के निकट किया खालसा जनहित सेवा केंद्र का उदघाटन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुरानी कचहरी के निकट किया खालसा जनहित सेवा केंद्र का उदघाटन

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) महानगर रुड़की नियर पुरानी कचहरी पर खालसा जनहित जनसेवा केंद्र का रिबन काटकर शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि कराया व शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एडवोकेट नवींन कुमार जैन व समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ रहे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सरकार द्वारा जनमानस को लाभ देने व भ्रष्टाचार से बचाव हेतु जनसेवा केंद्र जनसुविधा हेतु खोले है। हम उम्मीद करते हैं कि खालसा जनसेवा केंद्र संचालक अंकुश राज लगनशीलता व कर्मठता से जनसेवा केंद्र को संचालित करेगे। एडवोकेट नवींन जैन व पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह ने भी जनसेवा केंद्र संचालक अंकुश राज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जनसेवा केंद्र संचालक अंकुश राज ने अतिथियों का हार्दिक आभार जताते हुए कहा कि हमारे जनसेवा केंद्र पर उत्तराखंड सरकार की ईमानदारी व पारदर्शिता पर खरा उतरकर ही जनमानस की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी राजीव सिंघल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share