रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हाल ही में जहां पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए, तो वहीं दूसरी ओर अब सभी की निगाहें जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लग गई हैं। चूंकि यह सीट परिसीमन में जनरल कैटेगरी के खाते में आई। तो अब सीट पर जनरल कैटेगरी का व्यक्ति ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेगा। इसे लेकर अब हाईकमान इस सीट पर जनरल प्रत्याशी की तलाश में जुट गई है, बहरहाल फैसला तो हाईकमान के द्वारा ही किया जायेगा, लेकिन देखने वाली बात यह भी होगी कि जनरल कैटेगरी के किस व्यक्ति को पार्टी मैदान में उतारती है। इसे लेकर क्या राजनीतिक समीकरण बनाये जा रहे है। यह भी जल्द सबके सामने होगा। फिलहाल तो जिपं अध्यक्ष पद के कई दावेदार अपनी गोटियां फिट करने में लगे है, लेकिन यहां कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी। तो वहीं कुछ लोग इस सीट को ओबीसी कैटेगरी में कराने की जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसे लेकर जनरल और ओबीसी वर्ग के लोग आला हाईकमान को फोन घुमा रहे हैं और अपने-अपने पक्ष में इस सीट के लिए हामी लेने की जुगत में लगे हुए है। लोगों का कहना है कि जब सीट जनरल है, तो इसमें देरी ना कर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कराई जाए। यदि अगर ओबीसी के लिए परिसीमन होता है या सीट चेंज होती है, तो इससे जनरल कैटेगरी के लोगों को बड़ा झटका लगेगा और वह कहीं ना कहीं पार्टी से अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर सकते हैं। फिलहाल तो यह फैसला भविष्य के गर्भ में है, लेकिन चर्चाओं का दौर चल रहा है।