रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
जहां एक और पंचायत चुनाव विवादों में रहा, तो वहीं भाजपा ने अब जिला पंचायत अध्यक्ष से पहले 6 में से 5 ब्लॉक के प्रमुख पदों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इनमें भाजपा ने खानपुर ब्लॉक से नीतीश कुमार, नारसन ब्लॉक से श्रीमती कोमल देवी, भगवानपुर ब्लॉक से करूणा कर्णवाल, लक्सर ब्लॉक से हर्ष कुमार दौलत व बहादराबाद ब्लॉक से श्रीमती आशा नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद जल्द ही प्रमुख पदों पर जोड़-तोड़ के बाद विजयी प्रमुखों के नाम की घोषणा होगी। हाल फिलहाल में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सरकार का जो रवैया रहा, उससे साफ है कि ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा ने जिन प्रत्याशियों को उतारा, वह लगभग जीत की ओर है। इसे लेकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं भगवानपुर ब्लॉक से करुणा कर्णवाल का नाम भाजपा द्वारा लिस्ट में जारी करने पर राकेश परिवार की राजनीति के लिए बड़ा सवाल बन गया है। क्योंकि हाल ही में विधायक ममता राकेश के पुत्र और पुत्री ने भाजपा में एंट्री की है, जिसको लेकर लोग यह मान रहे थे कि शायद उन्होंने प्रमुख पद को कब्जाने के लिए भाजपा की शरण ली है, लेकिन भाजपा द्वारा करुणा कर्णवाल का नाम लिस्ट में शामिल कर राजनीतिज्ञ लोगों की चर्चा पर विराम लगा दिया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर भगवानपुर में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की बढ़ती ताकत से राकेश परिवार खेमे में खलबली मचना तय है।
