रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भाजपा नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यालय बूथ नम्बर-116 पूर्वी मंडल पर जनसंघ अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भाजपा बी.एल. अग्रवाल व मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद दल नेता रहे जेपी शर्मा, भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विचार रखते हुए कहा कि आज़ाद भारत जम्मू कश्मीर में डॉ. मुखर्जी ने दो विधान दो निशान व दो प्रधान की परंपरा को एकता व अखंडता के नए भारतवर्ष का निर्माण करने का प्रण लिया था व कश्मीर के लाल चौक पर झंडा बुलंद किया था। उनके इस सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से दो निशान दो विधान व दो प्रधान की राजसत्ता समाप्त करते हुए धारा 370 व 35 ए समाप्त कर नए भारत के एकीकरण निर्माण में एक नया अध्याय जोड़ा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.पी.शर्मा ने डॉ. मुखर्जी के सादे व उच्च स्तरीय जीवन पर बीते व्रतांत पर वक्तव्य दिया और युवाओं से आह्वान किया कि देश की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ राष्ट्र दायित्व निभा राष्ट्र की सुरक्षा में सहभागिता सुनिश्चित करें। मंडल मंत्री सुधीर चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी अनुज आत्रेय, पूर्वी मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलकमल शर्मा, जैन समाज अध्यक्ष नरेंद्र जैन व एडवोकेट रामगोपाल शर्मा ने डॉ. मुखर्जी के जीवन चरित्र पर व्यक्त्व रखा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष रुड़की बार एशोसिएशन सुनींल कुमार गोयल एड, एडवोकेट आशीष पंडित, अशोक कुमार, कमल जैन, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, सोनू कश्यप, राकेश कश्यप, अभिनव गोयल, पंकज जैन, सुमित बिरला, बृजेश सैनी, राजेश वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share