रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील कैम्प कार्यालय पर देश के मिसाइल मैन महानतम वैज्ञानिक 11वें भारतीय राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेताओं व अधिवक्तागणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजंलि दी। भाजपा नेता श्याम भारद्वाज, कविश मित्तल, समाजसेवी अनिल वर्मा आदि ने महानतम आत्मा डॉ. कलाम के सात्विक जीवन पर व्याख्यान दिया और बताया कि डॉ. कलाम रामेश्वर जैसी पवित्र स्थली में जन्मे पवित्र आत्मा थे। इसी कारण ईश्वरीय शक्ति ने मानव जीवन मुक्ति शिलांग सम्मेलन में वक्तव उपरांत दी। हम ऐसी दिव्य आत्मा को नमन करते हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता जैन ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने व भारत माता की विजय पताका विश्व पटल पर विजयी जय घोष हेतु डॉ. अब्दुल कलाम ने सदा सर्वस्व न्यौछावर किया। उन्होंने देश की सुरक्षा में कई अंतरिक्ष परीक्षण कर अनेकों मिसाइलों का आविष्कार किया था। हम शपथ लें कि डॉ. अब्दुल कलाम, जिस शिव स्थान रामेश्वर में जन्मे थे। उन्होंने अपने सात्विक विचारों के साथ जिस प्रकार देशभक्ति कर राष्ट्र की सेवा की व देश को विज्ञान क्षेत्र में कई नए आविष्कार कर वैज्ञानिक तकनीकी यान प्रदान करें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुज आत्रेय, सुधीर चौधरी, नरेश कुमार नागियांन, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन, सोनू कश्यप, सुमित बिरला, अमित कुमार, राहुल राणा आदि मौजूद रहे।