रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा द्वारा वित्तीय समावेश गौरव दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मं बोलतेे हुए उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जिनमें जन -धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि का लाभ देश के लोगों को मिल रहा हैं। जिन लोगों तक यह योजना नहीं पहंुची, अब सरकार उन तक इन्हें पहंुचायेगी। कार्यक्रम संयोजक एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चौ. धीर सिंह रोड़ ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना को पहुंचाया जाये और इसका लाभ भी बताया जाये। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी हैं। साथ ही बताया कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत 7 अप्रैल से प्रदेश में मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रतिदिन कार्यकर्ता योजनाओं को लेकर संवाद कर रहे हैं। जिसमें यह कार्यकर्ता सामान्य सेवा केंद्रों तक पहंुचकर जन-धन योजना के ंलाभार्थियों को आमंत्रित कर उनका नामांकन करवा रहे हैं। इस दौरान दस लोगों का बीमा योजना के लिए पंजीकरण करवाया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, महामंत्री संजय त्यागी, रामगोपाल कंसल, आदर्श गुप्ता, बृजमोहन सैनी, राजकुमार शर्मा, प्रदीप त्यागी, ललित मोहन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सचिन चौधरी, योगी रोड़, दमन सरीन, आदित्य रोड़ समेत सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं लाभार्थी मौजूद रहे।