रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने राष्ट्र सम्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो की ओर से भारत रत्न स्वतंत्रता सेनानी व काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की 76वीं पुण्यतिथि पर तहसील कैम्प कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि हम सब आज देश की स्वतंत्रता पूर्व अंग्रेजी सल्लनत काल में शहीदों की वकालत करने व भारत माता के प्रति सर्वस्व न्योछावर करने वाले महानतम व्यक्तित्व मदन मोहन मालवीय की 76वीं पुण्यतिथि पर उनके राष्ट्र प्रति किए गए कार्यों व त्याग के कारण श्रद्धांजलि देने हेतु एकत्र हुए हैं। हम सबको उनके आदर्शो व सिद्धांतो का अनुसरण कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहना होगा, यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सबकी पंडित मालवीय को होगी। इसी क्रम में भाजपा नेता बी.एल. अग्रवाल ने कहा पंडित जी ने काशी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। जिस विश्विद्यालय से करोड़ो युवा शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित हो रहे हैं। ऐसे महान व्यक्ति जिसकी सोच देश के प्रत्येक युवा पीढ़ी को विकास पथ प्रदर्शक करने की थी, की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते हैं। पूर्व बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुनींल गोयल, अधिवक्ता व जैन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित मालवीय एकमात्र ऐसे महान व्यक्ति थे, जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया गया था। वे आत्मत्याग, सत्य, ब्रह्मचर्य, देशभक्ति की अद्वितीय जीती जागती मिसाल थे। जिनको देश कभी भुला नहीं पाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता, अश्विन भारद्वाज, सुबोध शर्मा, पंकज जैन, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, अधिवक्ता अभिनव गोयल, रविन्द्र पाल वर्मा, सुमित बिरला, राजेश वर्मा, सोनू कश्यप, अमित धारीवाल, सुनील कश्यप आदि मौजिज नागरिक मौजूद रहे।