रुड़की। ( बबलू सैनी )
भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया नामक युवक की हत्या के बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। ऐसा ही एक मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का भी सामने आया है, जहां एक भाजपा नेता ने नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट की थी, जिसके बाद से उनको लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। आज भाजपा नेता गौरव त्यागी ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल ऐश्वर्य पाल को तहरीर दी। साथ ही बताया कि उन्हें फोन पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंचे और पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। गौरव त्यागी ने बताया कि उसने भाजपा पार्टी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, उसके बाद से ही उनको अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं, जो उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गौरव के परिजन उदयपुर में सामने आई घटना के बाद से बेहद चिंतित और परेशान है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई।