रुड़की। शारदीय नवरात्रि पर्व पर रुड़की पश्चिमी अम्बर तालाब स्थित माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में ट्रस्टी सलेख चंद जैन व श्रीमती बिमला देवी के समस्त पुत्रों ने मंदिर आचार्य आदर्श भारद्वाज व आचार्य आयुष ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधिवत पूजन करा घटस्थापना की। प्रथम देवी माँ शैलपुत्री को पंचामृत से स्नान करा प्रथम नवरात्र की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात माता की आरती उतारी गई। समाजसेवी नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं जिसमे मुख्यतः चैत्र नवरात्र पर्व व शारदीय नवरात्र पर्व है जिसका भक्तजनों अनुरूप महत्व है। भक्तजन पूर्ण श्रद्धा के साथ नवरात्र व्रत रख दुर्गा अष्टमी को कंजिका पूजन कर व्रत पूर्ण करते हैं। जैन ने बताया कि मनकामेश्वरी दुर्गा मनोवांछित फल देती हैं, जो भी भक्तजन मंदिर में पूजा अर्चना करने का इच्छुक है। वह शारदीय नवरात्र दिनों में पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल प्राप्ति करें। पूजा अर्चना में यजमान मंदिर ट्रस्टी पुत्र स्व. सुनींल जैन के पुत्र अंतरिक्ष तेजस्विनी जैन व रक्षक जैन सपत्नी अदिति जैन व अनुज जैन व श्रीमती ईशा जैन ने पूजा कराई। इसके अलावा मनोज जैन, रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, सुधीर शर्मा, रजनी कौशिक, यश जैन, किर्ष जैन, नैना, वर्णिका, कीर्ति, परी, सांची कृष्णा आदि पूजा अर्चना में शामिल रहे।