रुड़की/संवादाता

प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सन्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो व भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट व राष्ट्र सम्मान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.डी. धीमान ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल के सहयोग व सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में ही कोविड रोगियों को इलाज के साथ-साथ भर्ती की सुविधा मिलेगी। इलाज व भर्ती जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएस का आभार जताया। साथ ही सीएमएस डॉ. कंसल को विश्वास दिलाया कि शासन स्तर पर हॉस्पिटल को जो भी सुविधा होगी, उनको पूर्णतया आपके सहयोग से पूरा कराएंगे। आप और हम मिलकर मानवीय मूल्यों पर अपने क्षेत्र में कोरोना रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे ताकि कोरोना रोगी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पा सकें। एडवोकेट नवीन जैन ने कहा कि शासन स्तर पर वार्ता कर जल्द से जल्द रुड़की राजकीय हॉस्पिटल हेतु ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति के प्रयास किये जा रहे है। डॉ. कंसल का हार्दिक आभार जताने वालों में शहजाद, सचिन गोंड़वाल, आश्मोहमद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share