रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज नगर पंचायत इमलीखेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रसवोपरांत मातृ एवं कन्या शिशु के पोषण व देखभाल हेतू महालक्ष्मी किट महिलाओं को वितरित की गई। इस अवसर पर सहायक बाल विकास अधिकारी डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की संपूर्ण जानकारियां दी और कहा कि सभी लोग योजनाओं के प्रति जागरूक हो तथा इनका लाभ उठाकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ लाभार्थी उठा सकते हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवानपुर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ जनता को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि जच्च-बच्चा एवं शिशुओं की देखभाल और गर्भवती महिलओं के लिए अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं। इस मौके पर सहकारी समिति मेहवड़ खुर्द के चेयरमैन अनिल पाल, सचिन सैनी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, बसंत सैनी मंत्री, अमित सैनी मंडल उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share