रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर इमरान मर्डर केस मंें फरार चल रहे बीजेपी नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। इसके लिए पुलिस कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर रही है। लेकिन इससे पूर्व कहीं ये आरोपी खुद को कोर्ट में सरेंडर न कर दे, इसे लेकर कोर्ट के इर्दगिर्द पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है।
ज्ञात रहे कि लक्सर निवासी प्रॉपर्टी डीलर इमरान की हत्या में फरार चल रहे भाजपा नेता अशोक वर्मा, उसके बेटे रिजुल और बिजेंद्र की गिरफ्तारी में देरी को लेकर पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। आरोप है कि सत्ता के दबाव में अब तक पुलिस इन लोगो को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वहीं खुद पर सवाल उठते देख पुलिस ने अब अपना दामन साफ रखने को फरार लोगो के गैरजमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। पुलिस को आशंका है कि तीनों में से कोई भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इसे लेकर रविवार से ही कोर्ट के आसपास सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है। सोमवार को अब पुलिस को कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी होने का इंतजार है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता के बेटे रिजुल तक पुलिस पहुंच गई है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना भी प्राप्त हो रही हैं।