रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ “नेशनल हेराल्ड” मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा बुधवार को रुड़की आयकर विभाग का घेराव किया गया। वक्ताओं ने कहा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उल्टे सीधे हथकंडे अपना रही है।
सिविल लाइंस स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक कलियर फुरकान अहमद ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उल्टे सीधे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार से ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने के लिए सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश की जनता की आवाज संसद में उठाने का काम कर रहे हैं। सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर सरकार की मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ताओं मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी, पीसीसी सदस्य डॉ. अता उर रहमान, भूषण त्यागी, सुशील कश्यप, मोहित त्यागी, यासमीन खान, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, डॉ. परवेज़ आलम, डॉ. हरविंदर सिंह, रोहित डबराल, वीना आनन्द, विकास सैनी, राजा चौधरी एडवोकेट, नितिन त्यागी, मीर हसन प्रधान, शमशाद चेयरमेन, मिंटू जायसवाल, मुराद अली, गगन सैनी, मोहसिन मलिक, सुधीर चौधरी, अजय राठौर, भानु प्रताप, नितिन कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।