रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखा गया। राजेंद्र चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई बढ़ाने में अपना निरंतर सहयोग अदा कर रही है और अब 30 प्रतिशत बिजली दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव कर चारों तरफ से महंगाई की मार करने जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी एक साल में तीन-तीन बार बिजली दर बढ़ाई जा चुकी है। जनता पर टैक्स का भार बढ़ाया जा रहा है। वही लोकसभा में देश की सुरक्षा के लिए सवाल पूछने पर विपक्ष के सांसदों को निलंबित किया जा रहा है और उन सांसदों को भी निलंबित किया गया, जो सदन में मौजूद ही नहीं थे। भाजपा एक और जाति जनगणना व जातिवाद के खिलाफ है, तो दूसरी तरफ महामहिम उप-राष्ट्रपति की जाति के आधार पर जाति के अपमान की बात कर रही है, जो की निंदनीय है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि किसान और जाट का सम्मान तब कहां था, जब इस देश की बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी थी। जब इस देश का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा था। चैधरी ने कहा कि कल (आज) देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महाराज के नेतृत्व एवं यशपाल आर्य के मार्गदर्शन में कांग्रेस एक विशाल धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करने जा रही है, जिसमें रुड़की महानगर की ओर से सैकड़ो कांग्रेस जन भाग लेंगे।