रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भाजपा द्वारा हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है, लेकिन इनमें भाजपा ने कुछ ऐसे प्रत्याशियों का चयन किया, जो पार्टी समर्थित प्रत्याशी कछुए की तरह अपना चुनावी अभियान चला रहे हैं। ऐसे में प्रचार के सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं, किस तरह उनकी चुनावी रफ्तार तेजी पकड़ेगी, यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा, लेकिन फिलहाल इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की हालत बेहद पतली नजर आ रही हैं। इन जिला पंचायत सीटों में चौल्ली शाहबुद्दीनपुर वार्ड-17, भारापुर वार्ड- 28, बढेड़ी राजपुतान वार्ड- 22 व मेहवड खुर्द वार्ड-26 मुख्य रूप से शामिल है। इन सीटों पर भाजपा ने ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा, जो अभी तक अपना चुनाव ही खड़ा नहीं कर पाए। वह जनता के लिए एक अजनबी प्रत्याशी है, क्योंकि भले ही चुनाव की रंगत में उन्हें थोड़ी बहुत लोग वोट इसीलिए दे दे, क्योंकि यह चुनावी समर है। हालांकि उनका यहां व्यक्तिगत कोई आधार नहीं है। क्योंकि जनता भी जानती है कि हवाई प्रत्याशियों का अब क्षेत्र में कोई वजूद नहीं रहा और यही कारण है कि अब जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाना सीख गई है। कुल मिलाकर इन सीटों पर प्रत्याशी स्वयं ही कछुआ चाल से अपना चुनाव अभियान चला रहे हैं। क्योंकि इनके लिए न तो कार्यकर्ता ही एकजुट हो रहे हैं और ना ही पार्टी संगठन ओर क्षेत्र की जनता। पार्टी ने यहां प्रत्याशियों को समर्थन देकर सिर्फ खानापूर्ति ही कि है।