रुड़की। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की। इससे करीब एक लाख 60 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे और एक लाख 50 हजार पेंशनरों को भी इसका लाभ मिलेगा। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने इसके लिए सीएम का आभार व्यक्त किया। इस बाबत जानकारी देते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रदीप त्यागी ने बताया कि विगत दिनों उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कोरोना काल में 17 प्रतिशत पर फ्रिज किये गये सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को पुनः जारी करने की मांग की थी और अन्य कर्मचारी संगठन भी लगातार इसकी मांग कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाते हुए इसे 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने तथा एक सितम्बर से कर्मचारियों को देने के निर्देश दिये हैं। जिसके लिए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ ने सीएम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला संयोजक प्रदीप त्यागी, अनिल शर्मा, अशोक आर्य, वीरेन्द्र प्रभू, भोपाल सिंह सैनी, राजेश सैनी, सचिन त्यागी, विजय प्रधन, राकेश त्यागी, सुषमा बालियान, निशा गोयल, श्रद्धा हिन्दू, मध्ु त्यागी, सारिका त्यागी आदि मौजूद रहे।