रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज यातायात सुरक्षा सप्ताह के निमित्त चल रहे कार्यक्रमों के समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति और उत्तरांचल पंजाबी महासभा कि महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा द्वारा रुड़की यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार तथा उनकी टीम को यातायात सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के निमित्त विभिन्न विद्यालयों में यातायात सुरक्षा नियम बताने हेतु कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने रुड़की यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में यातायात सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पंजाबी सभा की महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार की टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा सड़क यातायात सुरक्षा हेतु जो प्रयास किए जा रहे हैं, उसमें युवाओं को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। वहीं यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा रुड़की तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्यालयों तथा सार्वजनिक जगहों पर यातायात सुरक्षा नियमों को जानकारी देने हेतु समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते रहे हैं, उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा जो उनका सम्मान किया गया, उसके लिए धन्यवाद दिया। जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि आज हर नागरिक को यातायात के नियमों को समझने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डाॅ. राजकुमार सैनी, यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार, उप निरीक्षक अरविंद राणा, सुशील कुमार, गोविंद, विनीता, दीपक कुमार, आजाद सिंह, अशोक कुमार, रमेश, सीपीयू मुकेश कुमार के साथ ही जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल, पंजाबी सभा अध्यक्षा पूजा नंदा, गीता मलिक, आकाश जैन, मंडल अध्यक्ष विकास पाल आदि मौजूद रहे।