रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ढंडेरा नगर पंचायत सीट से भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रवि राणा ने डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। उन्होंने सरकार की योजनाएं गिनाई और क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा अपने हक में मतदान करने की अपील की। नगर पंचायत क्षेत्र के अशोक नगर, बूचड़ी और शिवाजी नगर, डिफेंस काॅलोनी भारत नगर आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान रवि राणा ने कहा कि भाजपा की नीति हमेशा विकास की रही है। पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल में क्षेत्र में बहुत से ऐसे विकास कार्य हुए, जिनकी लंबे समय से दरकार थी। वहीं अब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। सरकार से सही तालमेल के लिए नगर पंचायत में भाजपा का प्रतिनिधित्व होना आवश्यक है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड नंबर 10 के सभासद प्रत्याशी सुभाष पंवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकारी मंडल अध्यक्ष जसबीर पाल, किरण सिंह, मुकेश चमोली, उमेश पुंडीर, प्रवीण कुशवाहा, सुरेंद्र नेगी, खीम सिंह नेगी, अनिल रौनी, उज्जवल राणा, राघव राणा, सुभाष पंवार और कुसुम आदि मौजूद रहे।