रुड़की।  ( बबलू सैनी ) बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस रुड़की में आजादी के अमृत महोत्सव पर आज भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की शुरुआत संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने तिरंगा झंडा दिखाकर की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय का एक ही उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा सके और साथ ही उनके अंदर देशभक्ति की भावना जागृत की जाए। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ‘हर घर तिरंगे’ के रुप में हम तिरंगे का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि 15 अगस्त के बाद भी तिरंगे का सम्मान बना रहे, इसलिए यदि आपको कहीं पर भी तिरंगा दिखाई दें, तो उसको सम्मान पूर्वक उठाकर अपने पास रख लें और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को प्रदर्शित करें। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव को 13, 14, 15, मनाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत आज द्वारा रैली निकालकर की गई। इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष विवेक वियुद्ध ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उन सभी शहीदों को स्मरण करने का एक अवसर है, जिन्होंने स्वराज को पाने हेतु अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया। आज का युवा वर्ग, नई सोच वाला युवा है। आज की पीढ़ी ने आजाद भारत में जन्म लिया, उसके मन में देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान का भाव बना रहना चाहिए। इस अवसर पर दिवाकर जैन ने कहा कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संस्कार के साथ दिए जाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। संस्थान ऐसे प्रयास करने में सदैव अग्रसर रहा है। इस अवसर पर दिवाकर जैन, विवेक वियुद्ध, सुनील चौहान, प्रवीण कुमार, अबाद मोहम्मद, शबनम, प्रवीण, एमएच अंसारी, श्रीमती संजना शर्मा, कुमारी वंदना, सुनील कुमार, शाहीन कस्सार, हुमा, ज्यौति आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share