रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज किशनपुर स्थित एक होटल में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से उद्यमियों के लिए जागरूक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका संचालन अजय जैन ने किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि 2011 तक भारत 11वें नंबर पर था, जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई, देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत
किया। कहा कि मोदी सरकार ने देश को नई पहचान दिलाई है। आज जो भारत कभी अंग्रेजी हुकूमत का गुलाम था, उसी ब्रिटेन देश से बेहतर अर्थव्यवस्था के साथ भारत विश्व में अलग पहचान बनाए हुए हैं। कहा कि हाल ही में नीति आयोग द्वारा रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड पहले पायदान पर आया, जो हम सभी के लिए खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानक ब्यूरो विभाग प्रोडक्ट की गुणवत्ता चेक करने के लिए होता है, इसी तरह अपने जीवन और व्यापार में भी गुणवत्ता का ध्यान रखें ताकि एक क्वाॅलिटी मेंटेन हो सके और क्वालिटी के साथ ही व्यापार भी आगे बढ़ सके। वही पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने कहा कि भारत मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित इस उद्यमी कार्यशाला में जो विषय रखे गए हैं, वह वास्तव में वह प्रशंसनीय है और उन पर सभी को अमल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति ने इंसान को जो दिया, इंसान ने उसको क्षीण ही किया है।
वहीं भारत मानक ब्यूरो के डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने कार्यशाला में गुणवत्ता को महत्व देते हुए अपने जीवन, अपने व्यवहार और व्यापार में भी बनाए रखने का आहवान किया। तभी एक स्वस्थ परिवेश का निर्माण ही सकता है। कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए बीआईएस विभिन्न तरीकों से प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीमेंट प्रोडक्ट, दूषित पानी, पशु चारा, दूध की मात्रा आदि जैसे पदार्थों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कहा कि जो बड़े उद्यमी है, वह अक्सर अपने प्रोडक्ट में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखते हैं, जो प्रत्येक ग्राहक को उनके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि जो मानक निर्धारित किए जाते हैं, वह आईआईटी व बड़े काॅलेजों के रिसर्च व शोध पर आधारित होते हैं और इनमें काफी मेहनत और समय खर्च होता है। तब जाकर मानक तय किए जाते हैं, जो एक क्वालिटी का स्टैंडर्ड भी तय करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग गुणवत्ता पूर्वक प्रोडक्ट का ही चयन करें। उन्होंने कहा कि देशभर में 700 उत्पादों के स्टैंडर्ड मानक तय किए गए हैं। कहा कि जल्द ही पंचायती राज अधिकारी से मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी अधिकृत करेंगे कि वह भी गांव में जाकर मनको का प्रचार प्रसार करें। वहीं संचालन करते हुए अजय जैन ने कहा कि आज गढ़वाल मंडल में बड़े स्तर पर उद्योग क्षेत्र की आवश्यकता है, जिसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा हैं। जबकि 1,000 एकड़ में औद्योगिक प्लांट किच्छा में भी तैयार हो रहा है। कार्यशाला में मुख्य रूप से सांसद राज्यसभा नरेश बंसल, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, बीआईएस डायरेक्टर सौरभ तिवारी, वैज्ञानिक डी, ज्वाइंट डायरेक्टर सचिन चैधरी, प्रमोद चैधरी, रोमा सैनी, सतीश सैनी, अमीलाल वाल्मीकी आदि सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।