रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल परिसर से एक युवक की बाईक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बाईक चोरी की रिपोर्ट देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
रुड़की इमलीरोड़ निवासी नावेद किसी कार्य से इकबालपुर शुगर मिल में आया था। मिल परिसर के अंदर बने स्टैण्ड पर उसने अपनी स्लेण्डर बाईक खड़ी कर दी और जब वह काम निपटाकर वापस आया, तो मौके से उसकी बाईक गायब मिली। यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस-पास उसने बाईक की काफी तलाश की, लेकिन बाईक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बाद में पीड़ित थाने पर पहुंचा और तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मंाग की। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और आरोपी के बारे में अहम जानकारी जुटाई जा रही हैं तथा इस संबंध में मिल के सुरक्षाकर्मियों को भी तलब किया गया हैं। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा। मिल परिसर से बाईक चोरी होने का मामला चर्चाओं में हैं। वहां इतनी सुरक्षा के बावजूद कैसे कोई व्यक्ति किसी की बाईक चोरी कर सकता हैं। यह सवाल भी रह-रहकर उठ रहा हैं।