रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लोनिवि के अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माणाधीन पुलिया में गिरकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति व लड़का गंभीर रुप से घयल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलंेस की मदद से रुड़की अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा हैं।
बताया गया है कि खाताखेड़ी गांव के निकट लोनिवि की ओर से ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा हैं। सलेमपुर निवासी सतीश कुमार अपनी रिश्तेदारी से देर शाम अपनी बाईक पर पत्नि सुदेश व 16 वर्षीय बेटे वंश के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह खाताखेडी गांव के पास पहंुचा, तभी निर्माणाधीन पुलिया में जा गिरा। क्योंकि पुलिया के पास कोई भी बैरिकेटिंग नहीं की गई थी। आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े और घायलों को बाहर निकाला तथा अस्पताल भिजवाया, जहां महिला सुदेश (40) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोनिवि के अधिकारी लापरवाह बने हुये हैं और उनके द्वारा किसी प्रकार का बेरिकेटिंग नहीं किया गया था। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई। संबंधित ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। सनद रहे कि इससे पूर्व भी कमेलपुर के पास निर्माणाधीन पुलिया में गिरकर एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया तथा इसके बावजूद भी लोनिवि के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया और लगातार सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।