कलियर।
रुड़की-कलियर रोड पर बाइक और टैंपू की भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि तीन बच्चे घायल हो गए।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह महमूदपुर निवासी इनाम पुत्र इंतजार बाइक से रुड़की के रामपुर में अपने भाइयों को मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह रुड़की- कलियर मार्ग पर ग्रीन होटल से आगे पहुंचा, तभी टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार इनाम (18) की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे हारून, सारुन और आस मोहम्मद घायल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की अस्पताल भिजवाया। वही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। साथ ही टेंम्पू को भी कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार