रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सेना चैक के पास एक बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि बाईक सवार की सेना के वाहन से टक्कर हुई थी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली हैं।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी गौरी शंकर लण्ढौरा में वैद्य का काम करता था। शनिवार की देर शाम वह किसी काम से अपने परिचित बबलू के साथ रुड़की आया हुआ था। देर रात वह बाईक से वापस लण्ढौरा जा रहे थे। जैसे ही गौरी शंकर की बाईक सेना चैक के पास पहंुची, तो सामने से आ रहे सेना के वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में गौरी शंकर गंभीर रुप से घायल हो गया। जबकि बाईक सवार परिचित बबलू बाल-बाल बचा। हादसे के बाद सेना के वाहन में सवार सेना के जवान घायल बाईक सवार को सेना के अस्पताल में ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने गौरी शंकर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना सिविल लाईन कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहंुची, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली हैं। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।