Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / चुनाव के दौरान झबरेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, सब्जी की आड़ में सफ्लाई हो रहा था शराब का बड़ा जखीरा, एक गिरफ्तार

चुनाव के दौरान झबरेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता, सब्जी की आड़ में सफ्लाई हो रहा था शराब का बड़ा जखीरा, एक गिरफ्तार

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने व मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गये कड़े निर्देशों के अनुपालन में झबरेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।


एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाते हुए लगातार चेकिंग छापेमारी अभियान चलाकर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित गांव खडखडी दयाला के पास से अभियुक्त राजेंद्र पुत्र खेमा सिंह निवासी ग्राम सांगा थाना राउड़ी जिला करनाल हरियाणा को छोटा हाथी से सब्जी की आड में अवैध शराब तस्करी करते हुए 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा लिया गया। उक्त संबंध में सिविल लाइन कोतवाली में घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बॉर्डर क्षेत्रो में सघन चेकिंग चलाई जा रही है। जिसके परिणामस्वरूप झबरेड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सब्जी की आड़ में ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है। उन्होंने थानाध्यक्ष व उनकी टीम की पीठ थपथपाई। बताया कि चालक से अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है। टीम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, चौकी इंचार्ज नीरज रावत, दरोगा संजय पुनिया, हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह, सुरेंद्र चौहान, मुकेश चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share