देहरादून : उत्तराखंड का सियासी घमासान फिलहाल थमा नहीं है. कल देर शाम सीएम त्रिवेंद्र रावत की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनिल बलूनी से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कुछ बातें ऐसी कहीं, जिनसे इस सियासी घमासान के किसी दूसरी ओर मुड़ने के आसार दिख रहे हैं.

मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मजबूत मुख्यमंत्री हैं. पार्टी में कोई फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा के बाद लिया जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और जेपी नड्डा के बीच में क्या बातचीत हुई है.

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून आ रहे हैं. मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि अनिल बलूनी उतराखंड से राज्यसभा सांसद हैं. पार्टी में उनके पास कई बड़ी ज़िम्मेदारी हैं. अगर वो सीएम त्रिवेंद्र के साथ देहरादून जाते हैं तो अच्छी बात है. इस बात के भी दो मायने निकाले जा रहे हैं.

पहला यह कि देहरादून में होने वाली बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद ही बलूनी का नाम आगे कर देंगे और विधायक दल की बैठक में उनको विधायक दल का नेता भी चुन लिया आ जाएगा. दूसरे यह कि अनिल बलूनी यहां चल रहे सियासी उठापटक को विधायकों और अन्य असंतुष्ट से मिलकर पूरे विवाद को शांत करा देंगे.

इससे पहले, उत्तराखंड राजनीतिक हलचल को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर उनकी जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर सकती है. मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम लिया जा रहा है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share