रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा कोटवाल आलमपुर सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। लेकिन टिकट पार्टी के निष्ठावान व अच्छी छवी के व्यक्ति को नहीं दिया गया। इसी से नाराज होकर कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मास्टर चन्दन सिंह ने कोटवाल आलमपुर जिपं सीट-32 से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बड़ी संख्या में सुबह सवेरे वह अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार पहंुचे और निर्दलीय रुप से अपना नामांकन कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच वर्षो से पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चे में रहे हैं। पार्टी ने किसी सिफारिश पर दूसरे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसकी क्षेत्र में कोई पहचान नहीं हैं। वह पार्टी के निष्ठावान सिपाही हैं और लंबे समय से कांग्रेस की जड़ों को सींच रहे हैं। इस टिकट पर उनका हक बनता हैं। लेकिन हाईकमान द्वारा उनकी अनदेखी की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही मास्टर चन्दन सिंह जिलाध्यक्ष के रुप में पार्टी को मजबूती प्रदान करते आये हैं ओर क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ हैं। वह सर्वसमाज में अपनी बड़ी पहचान रखते हैं और ग्रामीणो के आहवान पर ही उन्होंने निर्दलीय रुप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। मास्टर चन्दन सिंह ने कहा कि इस सीट पर वह भारी मतों से जीतकर जिले की पंचायत में पहंुचेंगे। अब ऐसा लगने लगा है कि कांग्रेस का पंचायत चुनाव में कहीं सूपड़ा ही साफ न हो जाये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share