रुड़की। आज लाठरदेवा हुण निवासी कद्दावर नेता भागमल व उनके बेटे व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र कुमार ने आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में आसपा पार्टी ज्वाईंन की।
इस दौरान पार्टी के प्रति इनकी निष्ठा को देखते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र कुमार को झबरेड़ा विधानसभा सीट से आसपा का प्रत्याशी घोषित किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही आसपा प्रत्याशी के रुप में जितेन्द्र कुमार यहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए विपक्षियों को धूल चटाने का काम करेंगे और आजाद समाज पार्टी की झोली में झबरेड़ा सीट डालेंगे। अहम बात यह भी है कि जितेन्द्र कुमार नारसन ब्लॉक प्रमुख रहे हैं और यहां की जमीनी हकीकत से भी वाकिपफ हैं और उन्होंने धरातल पर जो विकास कार्य किया हैं, उसे भी इस चुनाव में भुनाने का प्रयास करेंगे। वहीं उनके पिता भागमल दलित समाज के साथ ही अन्य वर्गों में भी मजबूत पकड़ रखते हैं। यही नहीं उनके द्वारा सैकड़ों युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिलवाने का काम किया गया, जिनका साथ भी इस चुनाव में उन्हें मिलने वाला हैं। झबरेड़ा क्षेत्र में भागमल व जितेन्द्र कुमार का अच्छा-खासा प्रभाव हैं। आजाद समाज पार्टी से वह अपना चुनावी बिगुल फूंकेंगे, जिसका प्रभाव भाजपा और कांग्रेस पर पड़ना लाजमी हैं। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान व बसपा प्रत्याशी को देने काम करेंगे। सबसे बड़ी बात यह भी है कि अब जितेन्द्र कुमार के आसपा से चुनाव मैदान में उतरने से बसपा का वोटबैंक खिसकना शुरू हो गया हैं। चूंकि दोनों ही दल दलित व मुस्लिम समाज में अपना अच्छा खासा प्रभाव रखते हैं।