रुड़की। ( बबलू सैनी )
झबरेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति के पक्ष में लगातार माहौल बनता जा रहा है। आज उनके चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आदिल अफरीदी ने पाडली गेंदा गांव में सैकड़ों बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। जो विगत 28 जनवरी को बसपा प्रत्याशी के नेतृत्व में बसपा में ज्वाइन हुए थे। बताया जा रहा है कि वह बसपा में ज्वाइन तो हुए थे, लेकिन वहां उनका कोई सम्मान नहीं हुआ और जिसके कारण आज उन्होंने समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पार्टी की सदस्यता ली।
ज्ञात रहे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा झबरेड़ा सीट से प्रत्याशी बनाए गए वीरेंद्र जाती बेहद मृदुभाषी और सरल स्वभाव तथा ईमानदार प्रवृत्ति के नेता हैं और कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी वीरेंद्र जाति के कंधों पर प्रत्याशी के रूप में दी है, वह उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े समाजसेवी मोहम्मद आदिल फरीदी लगातार उन्हें मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं और जगह-जगह कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने 28 जनवरी को बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में बसपा ज्वाइन करने वाले लोगों को फिर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी में ही हिट सुरक्षित है। क्योंकि आगामी दिनों में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है। उनकी कड़ी मेहनत से विरेंद्र जाति का चुनाव लगातार मजबूती पकड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अरशद, सलमान, समाजसेवी कादिर अमजद, मोहम्मद शादाब, गुफरान, असलम, फैजान, मुनीर, गुलबहार, आजम, फरीद, शाहनजर, तौकीर समेत सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरठ
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार