रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह व उनके बेटे पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी भाजपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये। कोरोना महामारी के चलते वह अपने कुछ समर्थकों के साथ देहरादून पहंुचे और कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति के प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी में दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया और कहा कि चौ. यशवीर सिंह के नेतृत्व में पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी तथा आगामी चुनाव में भी वह अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। इस दौरान उन्होंने चौ. यशवीर सिंह व डॉ. गौरव चौधरी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह ने कहा कि मेरी घर वापसी हुई हैं और बिना शर्त के हम पार्टी में काम करेंगे तथा उनका कहीं भी चुनाव लडने का कोई इरादा नहीं हैं। इस मौके पर डॉ. गौरव चौधरी ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलती हैं तथा वर्तमान में प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं और उनका फोकस आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने पर रहेगा। सनद रहे कि चौ. यशवीर सिंह व डॉ. गौरव चौधरी गुर्जर समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और जनता में भी उनका अच्छा खासा प्रभाव हैं। उनकी आमद से कांग्रेस पार्टी को वास्तव में ही बड़ी मजबूती मिली हैं और इसका लाभ आगामी चुनाव में भी मिलेगा। इस दौरान चौ. सुभाष वर्मा, हरियाणा स्थित संभालका के विधायक धर्म सिंह छोकर, सुशील राठी, विधायक ममता राकेश, मुल्कीराज सैनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। वहीं झबरेड़ा में भी उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और खुशी जताई।