रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
अवैध खनन की शिकायत पर बुग्गावाला जॉन में रातभर राजस्व व खनन विभाग की टीम ने छापेमारी में 02 स्टोन क्रेशर सीज करते हुए 1 क्रेशर पर अवैध खनन की कार्यवाही की।


जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में उप- जिलाधिकारी भगवानपुर के द्वारा गठित टीमों, जिसमें जिला खनन अधिकारी हरिद्वार व तहसीलदार भगवानपुर के नेतृत्व में राजस्व व खनन विभाग की लगभग 10 सदस्यीय टीम के द्वारा बुग्गावाला/ बंजारावाला क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर देर रात 9 बजे से सुबह 3 बजे तक रातभर जांच की। जिसमें रामरहीम स्टोन, आर्यन स्टोन, खालसा स्टोन, महान स्टोन व मा भगवती स्टोन में जांच की गयी। जिसमें 02 स्टोन क्रेशरों महान स्टोन व खालसा स्टोन क्रेशर में अवैध उपखनिज पाया गया, जिसमें दोनों स्टोन क्रेशरों को तत्काल स्टोन क्रेशर स्टाफ की उपस्थिति में सील किया गया। दोनों स्टोन क्रेशर की पैमाइश कर आख्या जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जायेगी। दोनों स्टोन क्रेशर की पोर्टल आई0डी0 बन्द कर दी गयी है। रातभर खनन क्षेत्र जॉन में कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा। टीम की कार्रवाई से कोई भी वाहन कल मौके पर नही पाया गया। रात को ही भगवती स्टोन क्रेशर में भी छापा मारा गया, परन्तु मौके पर कोई उपखनिज ताज़ा नही पाया गया, परन्तु स्टोन क्रेशर के पूरब दिशा की ओर एक बड़ा गड्ढा पाया गया, जिसका रास्ता स्टोन के अंदर से ही पाया गया। गड्ढे की पैमाइश कर दी गयी है। अवैध खनन स्थल के भूस्वामी की जांच राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है। टीम द्वारा समस्त कार्यवाही की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी, जिसमें उक्त स्टोन क्रेशर पर भी जुर्माना आरोपित किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार, तहसीलदार भगवानपुर दयाराम, राजस्व उपनिरीक्षक, राजस्व विभाग, खनिज मोहर्रिर, खनन विभाग व पी0आर0डी0 स्टाफ आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share