बुग्गावाला। ( आयुष गुप्ता )
वन्य जीव अंगो की काला बाजारी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा एसटीएफ को निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त प्रत्येक तस्कर की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिसके अनुपालन में एसटीएफ टीम को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की वन्य जीव तस्करी की सूचना मिली, जिस पर टीम हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में पहुंची, जहां से टीम ने एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया, तलाशी में उसके कब्जे से 01 हाथी दांत (जिनकी लम्बाई 22 इंच लगभग ओर गोलाई 9 इंच, वजन 2.400 किलोग्राम) बरामद किए गए। उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से मैनुवली सूचना मिली थी कि बुग्गावाला हरिद्वार क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो तथा हाथी दांत की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया, जिस पर आज बिहारीगढ़ से हरिद्वार जाने वाले रास्ते बुद्धवाशहीद ग्राम से आगे सड़क पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपना नाम गुलाम हसन उर्फ शमशेर बताया, उसके कब्जे से 01 हाथी दांत बरामद हुआ। हाथी दांत एवं हाथी के अंगों को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल किया गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध थाना बुग्गावाला में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि अभियुक्त से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ इस मामले मेें गहनता से छानबीन कर रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करती रहेगी, ताकि सीधे-साधे व बेजुबान जानवरों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा ज़के। गिरफ्तार अभियुक्त में गुलाम हसन उर्फ शमशेर पुत्र मुनीर आलम निवासी ग्राम दौलतपुर हजरतपुर उर्फ बुधवा शहीद थाना बुग्गावाला शामिल रहा। टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह, उ.नि. हितेश कुमार, हे.का. अनूप भाटी, हे.का. वीरेंद्र नौटियाल, का. देवेंद्र कुमार, का. मोहन असवाल, का सितांशु कुमार व डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ एवं वन विभाग खानपुर रेंज की टीम शामिल रही।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर की बड़ी कार्रवाई: हाथी दांत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार









