रुड़की। ( बबलू सैनी )  अधिकारियों के निर्देशन मंे शराब एवं पशु तस्करी तथा गौकशी के अपराधियों पर शिकंजा कसने के अनुपालन में झबरेड़ा थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित की गई। मुखबिर द्वारा शुक्रवार की रात्रि सूचना दी गई कि कोटवाल आलमपुर में गौकशी की जा रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बताये गये स्थान पर पहंुची और अभियुक्त नौशाद को 80 किलो ग्राम गौमांस, तराजू, छूरियों व लकडी के गुटकों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो अभिुयक्त मौके से फरार हो गये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी मुन्ना व उसकी पत्नि मेहताब के साथ मिलकर यह कार्य करता हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा गौ संरक्षण अध्निियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा अभियुक्तों को लिखा-पढ़ी के बाद न्यायालय में पेश किया, वहीं फरार अभियुक्तों की भी तलाश शुरू कर दी थी। टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई विपिन कुमार, संजय पुनिया, सिपाही रामपाल, विपिन शर्मा, नीरज थापा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share