रुड़की।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत का आज रुड़की पहुंचने पर अशोक नगर में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि गत वर्ष लगातार उत्तराखंड के दौरे करने के पश्चात भूपेंद्र सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गये थे ओर 17 दिन श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। आज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर केंद्रीय अध्यक्ष रुड़की पहुंचे, जहां उनके रुड़की और हरिद्वार में 2, 3 बैठकों के कार्यक्रम तय हैं। यहां पहुंचने पर समिति के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वार्ता के दौरान भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय उत्तराखंड की स्थिति राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बिल्कुल दयनीय हो गई है। प्रदेश में सरकार को अपने ही विधायकों और मंत्रियों पर भरोसा नहीं है। लगातार मुख्यमंत्रियो को बदलने के अलावा सरकार के पास कोई काम नहीं है। जनता त्रस्त है, राज्य आंदोलनकारी उपेक्षित हैं, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। अब राज्य आंदोलनकारियों की जिम्मेदारी है कि वह सड़कों पर उतरकर सरकार को चेताये और राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान करें तथा भू-कानून जैसे अधिनियम का विरोध करें। राज्य आंदोलनकारियों नौकरी से संबंधित जो आदेश उनको हटाने का अभी आया था, उसको भी निरस्त कराने के लिए राज्य आंदोलनकारी सड़कों पर आंदोलन करेंगे। राज्य के जल, जमीन, जंगल की लड़ाई के लिए हमेशा संघर्ष करने का उन्होंने संकल्प लिया। इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह गुसाईं, जगदीश सिंह खड़ायत, विनोद नेगी प्रदीप बूढ़ा कोटी, हेमचंद खंतवाल आदि लोग शामिल रहे।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत का रुड़की में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
