रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार से देहरादून जा रहे एक भाजपा नेता के काफिले पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा लाठी डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमले मेे घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता राम कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह आज गुरुवार सुबह अपने कुछ साथियों के साथ चार गाड़ियों से देहरादून के लिए निकले थे, तभी दिल्ली हाइवे पर दर्जनों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहनों को रोककर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता राम कुमार चौधरी ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए चार लोगों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।