रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आज भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की ने पावन पर्व के अवसर पर सेवार्थ भावना के साथ अपना दूसरा वाटर कूलर जीसस मैरी प्राइमरी स्कूल हरमिलाप धर्मशाला के निकट साकेत कॉलोनी में श्रीमती वीरबाला धर्मपत्नी हरकिशन लाल के सौजन्य से स्कूली बच्चों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कराई। हरकिशन लाल ने शाखा की रस्म के अनुसार लाल फीता खोलकर पूजा अर्चना कर कूलर का शुभारंभ किया। शाखा संरक्षक सत्येन्द्र मित्तल, अध्यक्ष नीरज मित्तल, सचिव प्रीति अग्रवाल, संगीता सिंह, श्रीमती सुगंधा जैन, आभा गर्ग, दिनेश सैनी, वैभव सिंह, भारत आहूजा, वर्णित और खुशी मौजूद रहे। स्कूल की

प्रिंसिपल और अरुण कर्णवाल ने बच्चो और सभी को मिठाई एवं पेय पदार्थ के साथ आभार प्रकट किया। शाखा की सदस्य सविता सिंह ने बच्चों को चॉलकेट्स का वितरण किया।
वहीं दूसरी ओर शाखा ने अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत एसडी डिग्री कॉलेज की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अर्चना चौहान (ड्राइंग एवं चित्रकला विभाग) को सम्मानित किया। साथ ही इसी विद्यालय की 3 मेधावी छात्राओं श्रद्धा नेगी बीएससी तृतीय वर्ष, रिया बीए द्वितीय वर्ष एवं शिवानी बीए द्वितीय वर्ष को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक सत्येंद्र मित्तल ने ‘गुरु शिष्य परंपरा’ के बारे में व्याख्यान दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा ने भी इसी विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष नीरज मित्तल, सुगंध जैन, आभा गर्ग, नीता मित्तल, रीति वर्मा, दिनेश सैनी, वैभव सिंह, नवनीत वर्मा, भारत आहूजा, वर्णित और खुशी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सौरभ भूषण एवं अनेक अध्यापिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share