रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बुग्गावाला थाना क्षेत्र में बियर कंपनी के खिलाफ किसान यूनियन द्वारा धरना दिया गया। बाद में किसानों की मांगों के अनुरुप यूनियन द्वारा धरने को समाप्त कर दिया गया।
ज्ञात रहे कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र स्थित तेलपूरा गांव में एक साॅफड्रिंक प्राइवेट लिमिटिड कंपनी की स्थापना हो रही है। जिसके विरोध में आज भाकियू (तोमर) के पदाधिकारियों ने युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैहान के नेतृत्व में कंपनी की घेराबंदी कर कंपनी के गेट पर ताला लगा दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी में नायब तहसीलदार भगवानपुर ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना और उनके निवारण का आश्वासन दिया। भाकियू तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैहान ने बताया कि यह कम्पनी गांव के बहुत नजदीक है, कम्पनी शुरू होने के बाद इससे निकलने वाला पानी व गंदगी से ग्रामीणों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। कहा कि यह कम्पनी घाड़ क्षेत्र में लग रही है लेकिन इस कम्पनी में कोई कर्मचारी घाड़ क्षेत्र का नही है, उन्होंने 70 फीसदी कर्मचारी घाड़ क्षेत्र के लगाने की मांग की, जिसे लिखित में लिया गया। उन्होंने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। इस मौके पर यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैहान, राव मुनव्वर, राव सफाहत, प्रधान आदेश कांबोज, प्रधान मुकेश सैनी, प्रधान शुभम चैहान, तनवीर आलम, सलमान अंसारी, मन्नु चैहान, शाहनवाज मलिक आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।