रुड़की। भाकियू (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अम्बावता के निर्देशन में विधिक सेल उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर एवं अपने घरों की छत पर काला झंडा फहराकर दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन को लेकर छः माह पूरे होने पर काला दिवस मनाया तथा उत्तराखण्ड में भी जगह-जगह किसानों ने काले झंडे दिखाकर सराकर का पूरा विरोध कर मनाया।
वहीं खजूरी में फरमान त्यागी एड. के नेतृत्व में सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई तथा कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्य मांगों में सरकार द्वारा पारित तीनों काले कृषि कानून वापस लेने, भारत के सभी किसानों का कर्जा मुक्त करने व छः माह के भीतर किसान आन्दोलन मंे शहीद हुये 400 किसानों को दस-दास लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मंाग की।
इस दौरान गालिब त्यागी, छोटू, अब्दुल, आजम, सलमान, दिलावर, कुलविंदर, इरशाद आदि किसान मौजूद रहे। वहीं मो. इमरान के नेतृत्व में ग्राम रामपुर में काला दिवस मनाया गया। इस दौरान तनवीर अली, मो. वसीम के साथ ही अनेक किसान मौजूद रहे। वहीं ग्राम पाडली में मो. सलमान के नेतृत्व में काले झंडे लगाकर यह दिवस मनाया। इसी प्रकार जगह-जगह किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया।