रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बेहद गम्भीर हैं। इसी कड़ी में भगवानपुर पुलिस ने रायपुर, किशनपुर, करौंदी, पुहाना, शाहपुर आदि क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही तमाम लोगों से कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने का आहवान किया। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी जिम्मेदारी हैं और कांवड़िये अपनी यात्रा को सकुशल सम्पन्न कर सके, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से कांवड़ यात्रा में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। साथ ही तमाम दुकानदारों को सड़क पर सामान न रखने की हिदायत दी गई।