रुड़की। ( आयुष गुप्ता / भूपेंद्र सिंह ) पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने सुसंगठित गैंग बनाकर अवैध रुप से धनोपार्जन करने वाले लोगों के विरूद्ध गुंडा अधिनियम में कार्यवाही के फलस्वरुप आज पुलिस ने शहजाद पुत्र स्व. शहीद निवासी नन्हेडा भगवानपुर, रवि उर्फ काका पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर, विशाल राणा पुत्र राजबल निवासी सम्राट कालोनी इमलीखेडा थाना भगवानपुर, जो अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति हेतू पाईप लाईन से तेल चोरी कर तथा मारपीट कर लोगांे को डराते धमकाते रहते है, जिनके विरुद्ध जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ थाने पर शिकायत नही करता हैं व शातिर किस्म के अपराधी है और जनता में इनका भय व्याप्त है। उपरोक्त का समाज में स्वच्छन्द विचरण करना जनता के हित में प्रतीत नही होता है। अभि0गण की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतू उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाने पर धारा 3(1) गुण्डा अधि0 बनाम शहजाद, धारा 3(1) गुण्डा अधि0 बनाम रवि उर्फ काका व धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधि0 बनाम विशाल राणा का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, सिपाही सचिन कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे।