Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भगवानपुर पुलिस ने लालवाला नदी में फंसे 8 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला

भगवानपुर पुलिस ने लालवाला नदी में फंसे 8 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि लालवाला के पास एक नदी में सात व्यक्ति जोकि नदी के बीचों-बीच सब्जियां तोड़ने गए थे। अचानक ही चारों तरफ से बरसात का पानी आने से फंस गये। उक्त लोग नदी का बहाव तेज होने से बीचों-बीच अटक गये थे। सूचना पाकर तत्काल भगवानपुर पुलिस टीम रस्सा, ट्यूब आदि लेकर मौके पर पहुंची और सभी फंसे हुए लोगों को सकुशल बाहर निकाला। जिनमें बॉबी पुत्र सुरवेश, बबलू पुत्र सुखपाल, सन्नी पुत्र सुरवेश, मुकर्रम पुत्र आबाद, ओमपाल पुत्र खेल सिंह, प्रमोद पुत्र चीनू, एहसान पुत्र अब्दुल रहमान, रेनू पुत्र सुरेश निवासी गण लामग्रंट थाना भगवानपुर शामिल थे। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि नदी में अचानक तेज पानी आने से नदी पार गये लोग बीच में फंस गये थे। जिन्हें पुलिस टीम व बाढ़ राहत टीम द्वारा सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, सिपाही सुधीर कुमार, अमर नेगी, राकेश प्रजापति व चालक लाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share