रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस ने एक अदद छोटा हाथी व दो जिंदा गाय मय एक रस्सी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के आरोपी का चालान कर दिया गया।
भगवानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चलाये जा रहे गोकशी के विरुद्ध अभियान के क्रम में गौकशी में संलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशांे के परीणामस्वरुप आज मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौराने एक वाहन छोटा हाथी सं0- यूपी11बीटी- 2698 को रोककर चैक किया गया, जिसे सुशील पुत्र पालीराम निवासी गांव कुतुबपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर चला रहा था। इसके साथ बैठा मुर्तजा निवासी ग्राम सिकरौढा अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर पफरार हो गया। शक होने पर उक्त छोटा हाथी को चैक किया गया, तो छोटा हाथी में दो जिन्दा गाय क्रुरतापूर्वक रस्सी से बंधी होने पर सुशील उपरोक्त को मय वाहन छोटा हाथी व दो जिंदा गाय के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 360/2022 धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व 6/11/2 उ0 गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं और मेरा साथी मुर्तजा इन गायों को नक्कुड सहारनपुर से खरीद कर लाये थे, जिन्हे हम छोटा हाथी मे बांधकर गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा बेचने जा रहे थे। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई दीपक चौधरी, सिपाही देवेन्द्र सिंह, संजय कुमार शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार