भगवानपुर। ( बबलू सैनी ) 4 मई को इकबाल पुत्र इस्लाम निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर द्वारा थाने पर आकर सूचना गयी कि मेरा बेटा हुसैन (5) जो दिन के करीब 11.00 बजे घर के बाहर खेल रहा था, काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त भी मेरा बालक घर नही आया। मेरे व मेरे परिवार वालो द्वारा आस-पास सभी जगह तलाश किया गया, किन्तु बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिल पायी। मेरा बेटा हुसैन कही गुम हो गया है। उक्त सूचना से तत्काल प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, चेतक/बीट कर्मचारी गणों को सभी सम्भावित स्थानांे पर उक्त बालक की तलाश करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा शिकायत कर्ता से सम्पर्क कर उक्त बालक के फोटो/पहनावा आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए तलाश करना शुरु कर दिया। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक को एचपी पैट्रोल पम्प गागलहेड़ी रोड़ मनव्वर की दुकान के सामने से सकुशल बरामद कर लिया गया। बाद में उक्त बालक को उसके पिता इकबाल के सकुशल सुपुर्द किया गया। उक्त बालक को बरामद करने पर शिकायतकर्ता इकबाल एवं जनता द्वारा भगवानपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अनिल बिष्ट, सिपाही हरदयाल सिंह, रविदत्त शामिल रहे।










