रुड़की।  ( बबलू सैनी ) बाबू हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 जून को दो गुटों की रंजिश के चलते सुनहरा निवासी बाबू का मर्डर हो गया था। वादी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई की हत्या करने की तहरीर थाने पर दी थी। पुलिस ने तहरीर से संबंधित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार चल रहे आरापियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई थी। इसी कड़ी में पुलिस को ज्ञात हुआ कि बाबू हत्याकांड में शामिल विशान्त गुर्जर पुत्र कृष्णपाल निवासी अल्लानपुर अटलाखेडी उर्फ ढांकोवाली थाना देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा 31 जुलाई को न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया गया हैं। उसके द्वारा भी बाबू मिलट्री पर जान से मारने की नियत एक चाकू से हमला किया गया था, परिणाम 9 अगस्त को पुलिस टीम द्वारा न्यायालय से अभियुक्त विशान्त गुर्जर का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड स्वीकृत कराकर पीसीआर अभि0 के घर से एक अदद चाकू मछलीनुमा, एक खून आलूदा टी-शर्ट व एक खूनआलूदा गमछा बरामद करने में सफलता हासिल की गई। जिसके आधार पर धारा-25/4 आर्म्स एक्ट का अभियोंग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई दीपक चौधरी, सिपाही सचिन कुमार, हरदयाल पंवार शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share