रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 
जहां चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था और सुबह वोटिंग होनी है। तो वही इसे लेकर प्रत्याशी भी सतर्क है, और पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर बनी हुई है। आज सिकंदरपुर भैंसवाल गांव में जिला पंचायत सीट से एक प्रत्याशी के पुत्र को पैसे बांटते हुए लोगों ने घेर लिया ओर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं चुनावी माहौल में

शांतिभंग करने पर पुलिस ने अन्य 3-4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें पुलिस थाने ले आयी। इस समय चुनाव की आखरी रात है, ऐसे में पुलिस की पैनी नजर है, तो वहीं प्रत्याशी भी चौकन्ना है, कि आखिर कोई व्यक्ति शराब, पैसे आदि का वितरण तो नही कर रहा। चुनाव की अंतिम रात होने के कारण प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाने को तैयार है ताकि उनकी जीत हो सके। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पैसे बांटने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर कोई व्यक्ति नही मिला। साथ ही कुछ लोग शांति व्यवस्था बिगाड़ रहे थे, जिनमें 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा प्रत्याशी का पुत्र बताया गया था, लेकिन थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि नही की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share