रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी/कच्ची शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी की गई। परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़ी लाम ग्रन्ट भगवानपुर के पास खेत में पहंुची, जहां एक महिला व पुरूष द्वारा भट्टी लगाकर कच्ची शराब की कसीदगी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखकर महिला के साथ बैठा पुरूष पुलिस को देखकर झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा तथा महिला को पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े जाने पर महिला द्वारा अपना नाम रूकमणी पत्नी स्व0 ठाठ सिंह निवासी ग्राम बड़ी लामग्रन्ट भगवानपुर बताया तथा भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसका नाम उदय पुत्र बीरू निवासी ग्राम बड़ीलाम ग्रन्ट बताया। पुलिस टीम ने महिला के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपिता को चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम द्वारा 2 हजार लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई शैलेन्द्र ममगई, सिपाही राकेश प्रजापति, रोबिन शामिल रहे।