Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / भगवानपुर पुलिस ने किया बंद मकान से हुई चोरी की घटना का खुलासा, माल समेत एक गिरफ्तार

भगवानपुर पुलिस ने किया बंद मकान से हुई चोरी की घटना का खुलासा, माल समेत एक गिरफ्तार

भगवानपुर।  ( बबलू सैनी ) 13 मई को नूर आलम पुत्र खलील निवासी सिकंदरपुर द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर दी गयी कि वह अपने मकान का ताला बन्द कर काम करने चला गया था, शाम जब में कंपनी से वापस घर आया, तो देखा कि मेरे मकान का ताला टूटा हुआ था। जब मैंने अन्दर जाकर देखा, तो सामान बिखरा हुआ पाया और अलमारी का लॉक भी खुला हुआ था। अलमारी से सोने की चैन, सोने की अंगूठी तथा अन्य सोने चाँदी का सामान अज्ञात चोरांे द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतू पुलिस उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में अलग- अलग टीमांे का गठन किया गया। आज स्वरुप राजकीय इण्टर कॉलेज के गेट के सामने सिकंदरपुर भगवानपुर से अभियुक्त कादिर पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल को चोरी के सामान एक अदद चेन मय पैण्डल पीली धातु, एक जोड़ी झुमके पीली धातु, मांगटीका सफेद पीली धातु व एक हाथ घडी मर्दाना सोनाटा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैंने अपने दोस्त सनव्वर पुत्र शम्मी, हसीन पुत्र इकबाल निवासी सिंकदरपुर के साथ मिलकर अपने ही मौहल्ले के जुल्फकार पुत्र जमील के घर से दिन में मकान व अल्मारी का ताला तोड़कर चोरी किया था, चोरी का सामान हमने आपस में बांट लिया था। मेरे हिस्से में जो सामान आया था, उसे में आज अपने रिश्तेदारी में लेकर जा रहा था। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई आशीष शर्मा, सिपाही गीतम सिंह, मोहन चौहान, सुधीर चौधरी, चालक लाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share