रुड़की। ( बबलू सैनी ) 9 जुलाई को भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कालेवाला में दो पक्षों का आपस में विवाद हो रहा है तथा लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू है। सूचना पाकर उ0नि0 लोकपाल परमार मय हमराहीयान के मौके पर पंहुचे, जहां पर प्रथम पक्ष मोनिश पुत्र नाजिम (30) नि0 ग्राम कालेवाला, सावेज पुत्र वाजिद (18), जहांगीर पुत्र शगीर (23) निवासीगण उपरोक्त व द्वितीय पक्ष अरशद पुत्र इस्लाम (40) नि0 ग्राम कालेवाला, राशिद पुत्र इस्लाम (40) निवासी उपरोक्त दोनांे पक्ष आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक दूसरे से रंजिश रखते हुये एक दूसरे पर ईंट पत्थर पफेंककर लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे। पुलिस टीम मोनिश आदि को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां उसका शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस को सूचना मिली कि ईदगाह कॉलोनी भगवानपुर में दो पक्षों में विवाद हो रहा हैं। सूचना पर एसआई शैलेन्द्र ममगई पुलिस टीम के साथ बताये गये स्थान पर पहंुचे, जहां शफीक पत्र शहीद (56) निवासी ईदगाह कालोनी भगवानपुर, शफीक पुत्र लतीफ (50) निवासी उपरोक्त अपने पडोसी फरमान पुत्र अनवर नि0 उपरोक्त के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे। पुलिस टीम ने मौके से शफीक आदि को थाने ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस ने मोनिश पुत्र नाजिम, सावेज पुत्र वाजिद, जहांगीर पुत्रा शगीर, अरशद पुत्र इस्लाम व राशिद पुत्र इस्लाम निवासीगण कालेवाला भगवानपुर व शफीक पत्र शहीद व शफीक पुत्र लतीफ नि0 ईदगाह कालोनी, भगवानपुर का शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, अशोक रावत, शैलेन्द्र ममगई, सिपाही सचिन तोमर, विनय थपलियाल, भाव सिंह चौहान, मदन, परम सिंह शामिल रहे।