रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार निरोधात्मक कार्यवाही हेतू अलग-अलग जगह टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही हैं। आज चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश हरियाणा की ओर से दो व्यक्ति एक स्विफ्ट कार में अवैध हरियाणा बा्रंड की शराब लेकर आ रहे हैं। जिन्हें पुलिस टीम ने म्हाड़ी चौक पर रोककर चैक किया गया, जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर भगवानपुर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन स्विफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए शराब व कार व एक लाख की नगदी कब्जे में ले ली और थाने ले आई। जहां पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई शैलेन्द्र ममगई, सिपाही विनय थपलियाल, प्रवीण कुमार, सचनि कुमार, चालक लाल सिंह व दिनेश कुमार शामिल रहे।